Breaking News

अरुणाचल के सभी जिलों को जोड़ने वाला राजमार्ग जल्द पूरा होगा: रीजीजू

 केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि राज्य के सभी 26 जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाला ट्रांस-अरुणाचल राजमार्ग पूरा होने के करीब है।
केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रीजीजू कामले जिले के बोसिमला में न्यिशी जनजाति के त्योहार न्योकुम युल्लो के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे।

रीजीजू ने कहा, ‘‘ट्रांस-अरुणाचल राजमार्ग, जो पूरा होने के करीब है, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों को निर्बाध रूप से जोड़ेगा, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’
अरुणाचल प्रदेश के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने 42,000 करोड़ रुपये की सीमांत राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी है, जो एक ऐतिहासिक पहल है और इतने बड़े पैमाने पर भारत में अपनी तरह की पहली पहल है।

रीजीजू ने पिछले हफ्ते कहा था कि अरुणाचल सीमांत राजमार्ग, जो भारत-चीन सीमा पर 12 जिलों को जोड़ेगा, पूर्वोत्तर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया।

रीजीजू ने कहा कि इतिहास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित छोटे से शहर बोसिमला की यात्रा को याद रखेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘देश के द्वितीय नागरिक (उपराष्ट्रपति) का बोसिमला पहुंचना अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है। न्योकुम युल्लो मनाते समय हमारे बीच उपराष्ट्रपति का होना सम्मान की बात है।’’
मंत्री ने कहा कि राज्य पर केंद्र का निरंतर ध्यान राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क, प्रगति और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देगा।

Loading

Back
Messenger