Breaking News

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवक का गोरखपुर में हुआ अंतिम संस्कार

लखनऊ। लखनऊ में कांग्रेस के विधानसभा के घेराव के दौरान गोरखपुर के सहजनवां निवासी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय (28) की मौत के बाद मृतक के चाचा मनीष पांडेय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, कांग्रेस ने पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया। डॉक्टरों के पैनल से देर रात शव का कराया गया पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट और विसरा सुरक्षित। मौत का कारण स्पष्ट नहीं। परिजन शव लेकर गोरखपुर पहुंच गए हैं जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रभात के चाचा विज्ञान खंड गोमतीनगर निवासी मनीष ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके अनुसार प्रभात एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने पीजी में रहता था। 

इसे भी पढ़ें: सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर

18 दिसम्बर बुधवार शाम को उसके पास कांग्रेस दफ्तर से फोन आया। बताया गया कि आपके भतीजा कांग्रेस दफ्तर में दो घंटे से बेहोश पड़े हैं। मनीष ने फौरन अपने परिचित संदीप को प्रभात के पास कांग्रेस कार्यालय भेजा। मनीष के मुताबिक संदीप ने उन्हें फोन पर बताया कि प्रभात के हाथ पैर ठंडे हो गए हैं। संदीप के दबाव बनाने पर कांग्रेस दफ्तर के कुछ लोग प्रभात को एक इनोवा गाड़ी से सिविल अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रभात को मृत घोषित कर दिया। मनीष का कहना है कि प्रभात पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। प्रभात कांग्रेस कार्यालय कैसे पहुंचे, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। प्रभात को पूर्व में भी कोई बीमारी नहीं थी।

Loading

Back
Messenger