Breaking News

G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में ऋषि सुनक, फुमियो किशिदा, शेख हसीना, बाइडेन-मैक्रों का इंतजार

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले मीडिया को संबोधित करते हुए, जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भारत की अध्यक्षता और नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा आने वाले वर्षों में ग्लोबल साउथ और विकासशील देशों की आवाज होगी। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी 20 की अध्यक्षता का फोकस और दृष्टिकोण वैश्विक चर्चा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है जो लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: G20 Summit से चंद पहले Spain के राष्ट्रपति के साथ हुआ कुछ ऐसा, अब शिखर सम्मेलन में नहीं करेंगे शिरकत

जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में जी20 शिखर सम्मेलन | इस सम्मेलन में 29 विशेष आमंत्रित देशों और 11 अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है। हमने इस अवसर का उपयोग करते हुए बैठकों को भारत के 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की… जब जी20 दूसरे देशों में आयोजित हुआ तो वह देश के अधिकतम 2 शहरों में आयोजित होता था लेकिन भारत ने इसे 60 शहरों में आयोजित किया। 

इसे भी पढ़ें: G20 Summit से पहले PM Modi ने सोशल मीडिया प्रोफाइल ‘एक्स’ पर किया बड़ा बदलाव, लगाई नटराज की फोटो

भारत के जी 20 अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में G 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था क्योंकि 169 एसडीजी में से केवल 12 ही पटरी पर हैं और हम तय समय से काफी पीछे हैं। हम 2030 एक्शन पॉइंट के मध्य में हैं। लेकिन हम बहुत पीछे हैं, इसलिए एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार, स्वस्थ परिणाम, पोषण  ये सभी भारत की अध्यक्षता के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे। जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा, “भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’- दुनिया एक परिवार है की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी  होनी चाहिए। हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं।
G 20 के मेहमानों का आगमन हो गया है शुरू 
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।

शेख हसीना भारत पहुंचीं 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। उनका स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया।

 दिल्ली पहुंचे सुनक
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया।

Loading

Back
Messenger