Breaking News

न्यायाधीशों की कोई सार्वजनिक तौर पर जांच नहीं होती, कानून मंत्री रिजिजू बोले- आप जो जजमेंट देते हैं…

साल बीतते जाते हैं, लेकिन केंद्र बनाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम बहस भारत में एक लंबे समय तक चलने वाला मुद्दा बना हुआ है। जैसा कि सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति पर सत्ता का संघर्ष जारी है, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में एक सरकारी प्रतिनिधि रखने के कानून मंत्री किरेन रिज्जू के सुझाव ने आग में घी डालने का काम किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा कि हालांकि न्यायाधीशों को चुनाव या सार्वजनिक जांच का सामना नहीं करना पड़ता है, फिर भी वे जनता की नजर में होते हैं। उन्होंने कहा, “लोग आपको देख रहे हैं..आप जो जजमेंट देते हैं, आप कैसे काम करते हैं..सोशल मीडिया के इस युग में आप कुछ भी नहीं छिपा सकते।

इसे भी पढ़ें: Caste Based Census पर SC ने सुनवाई से किया इनकार, नीतीश बोले- विकास के काम को बढ़ाने में सुविधा होगी

किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने सीजेआई को एक पत्र लिखा, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था। पता नहीं किसे कहां से पता चला और खबर बना दी कि क़ानून मंत्री ने सीजेआई को पत्र लिखा कि कॉलेजियम में सरकार का प्रतिनिधि होना चाहिए। इस बात का कोई सर पैर नहीं। मैं कहां से उस प्रणाली में एक और व्यक्ति डाल दूंगा। भारत में लोकतंत्र सिर्फ जीवित ही नहीं बल्कि मजबूती से आगे चले उसके लिए एक मज़बूत और आज़ाद न्यायपालिका का होना जरूरी है। न्यायपालिका की आज़ादी को कमज़ोर या उसके अधिकार, सम्मान और गरिमा को कम करेंगे तो लोकतंत्र सफल नहीं हो। 

Loading

Back
Messenger