हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि आपकी ये उर्जा, उत्साह, उमंग और खुशी देखकर ये स्पष्ट हो गया है कि आपने मंडी से कंगना रनौत को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने का मन बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ कंगना जी को सांसद बनाने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है और आपको मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए
अपने गृह राज्य में संबोधन के दौरान नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में फूट डालो और शासन करो की राजनीति होती थी, धर्म और जाति के आधार पर राजनीति होती थी, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। वहीं अब सैम पित्रोदा ने भारत को चमड़ी के आधार पर विभाजित करने की योजना बना ली है, लेकिन मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की सोच बदल डाली है। आज मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की बात होती है। हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत, 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इस देश में टिटनेस की दवा आने में 30 साल लग गए, डिप्थीरिया की दवा आने में 29 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा को आने में 25 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए। लेकिन मोदी जी ने 9 महीने में कोरोना की दो-दो वैक्सीन बनाकर देश को बचाने का काम किया। 48 देशों को हमने वैक्सीन मुफ्त में दी। आज भारत मोदी जी के नेतृत्व में देने वाला भारत बन गया है।
इसे भी पढ़ें: धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारी सेना दुश्मनों के घर में घुसकर मारती है। मोदी जी के शासन में उरी की घटना घटी… हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करने पाकिस्तान के घर में घुसकर बदला लिया। पुलवामा की घटना घटी… 10 दिन बाद ही बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके हमारी सेना ने दुश्मनों के सारे ठिकाने ढेर कर दिए। उन्होंने कहा कि I.N.D.I. अलायंस में वो पार्टियां हैं जो भ्रष्टाचार और परिवारवाद से ग्रसित हैं। ये लोग कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी जी कहते हैं- भ्रष्टाचारी हटाओ। I.N.D.I. अलायंस… ये सभी परिवारवादी पार्टियां हैं और अपने परिवार को बचाने में लगी हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। इन्होंने कर्नाटक में धर्म के नाम पर आरक्षण देने का काम किया।