AC में हुआ धमाका, पोतियों की शादी में आए दादा की, हुई मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शादी की तैयारियां अचानक दर्दनाक मातम में तब्दील हो गई। यहां दो पोतियों की शादी में शिरकत करने पहुंचे दादा की मौत हो गई है। शादी के माहौल में ही ऐसा हादसा हुआ जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना एक मैरिज हॉल शहनाई गार्डन में हुई है। यहां एक एसी लगा हुआ था, जिसके फंटने से घटना घटी और बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद शादी के घर में मातम पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक बूंदी जिले के नैनवा रोड पर शहनाई गार्डन में दो बहनों की एक साथ एक ही मंडप से डोली उठनी थी। शादी में शामिल होने के लिए सभी रिश्तेदार घर पहुंच चुके थे। यहां शादी की तैयारियां ही चल रही थी। शादी के फंक्शन के लिए ही घर के बाहर टेंट लगा हुआ था, जिसमें एसी भी लगाया गया था। इसी बीच एसी का कंप्रेसर फट गया और टेंट आग की चपेट में आ गया।
टेंट में कुछ लोग भी बैठे थे, जिसमें पोतियों के दादा भी शामिल थे। टेंट में बैठे लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई मगर 75 वर्षीय लाल मोहम्मद भाग नहीं सके और टेंट की आग में फंस गए। इस आग में फंसने से उनकी मौत हो गई। हालांकि कुछ मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। मगर तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
Post navigation
Posted in: