कर्नाटक के हुबली में आयोजित एक रोड शो के दौरान एक युवक बैरिकेड तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार की ओर दौड़ा और उन्हें माला भेंट की। पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि युवक को प्रधानमंत्री ने माला भेंट करने की अनुमति दी थी। रोड शो के एक वीडियो में एक युवक को माला हाथ में लिए पीएम मोदी के काफिले की ओर भागते हुए दिखाया गया है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत युवक को वापस खींच लिया।
इसे भी पढ़ें: PM Modi in Hubli | हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो के दौरान माला पहनाने दौड़ा शख्स | WATCH
पीएम मोदी को माला लेने के लिए हाथ फैलाते देखा जा सकता है. उनके साथ गए सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ ली और प्रधानमंत्री को सौंप दी। जिस सड़क पर घटना हुई थी, उस पूरे हिस्से की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने की थी और पीएम मोदी ने युवक को माला पहनाने की इजाजत दी थी। प्रधानमंत्री ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया। मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली।
इसे भी पढ़ें: MV Ganga Vilas Cruise । यात्रियों के मनोरंजन के लिए मौजूद हैं कई लक्ज़री सुविधाएं, पहले सफर के लिए कल होगा रवाना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए कर्नाटक में हैं।
#WATCH | Karnataka: A young man breaches security cover of PM Modi to give him a garland, pulled away by security personnel, during his roadshow in Hubballi.