Breaking News

चोरों को इंजीनियर के घर नहीं मिला चोरी करने लायक कुछ… घर पर छोड़ कर गए 500 रुपये

दिल्ली के रोहिणी इलाके में चोर एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर के घर चोरी करने आए मगर उनके उम्मीदों के अनुरूप उन्हें इंजीनियर के घर कुछ चोरी करने लायक सामान नहीं मिला। इससे दुखी होकर चोर इंजीनियर के घर में पांच सौ रुपये छोड़कर गए।
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसके मुताबिक रोहिणी के सेक्टर 8 में चोरी हुई है। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर नॉर्थ रोहिणी पुलिस स्टेशन की टीम उनके घर पहुंची, जहां 80 वर्षीय व्यक्ति ने चोरी की शिकायत की थी। पीड़ित के मुताबिक घटना 19 जुलाई सुबह आठ बजे की है जब वो अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में अपने बेटे से मिलने गए थे। शुक्रवार की सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर चोरी हुई है।
 
आनन फानन में बुजुर्ग अपने घर लौटे तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सब सामान उथल पुथल था। हालांकि उनके घर से कुछ गायब नहीं हुआ था क्योंकि उन्होंने घर में कोई अहम और कीमती सामान नहीं रखा था। उन्होंने बताया कि उनके घर से कुछ गायब नहीं हुआ है। मगर उन्हें घर के बाहर एक 500 रुपये का नोट मिला है।
 
गौरतलब है कि इससे पहले जून में भी पीड़ित बुजुर्गों को दो चोरों ने लूटने की कोशिश की थी, जिसके बाद बुजुर्गों के पास उन्हें सिर्फ 20 रुपये मिले थे। इसके बाद बुजुर्ग को चोरों ने 100 रुपये दिए थे। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। इसके बाद दोनों चोर घटना स्थल से गायब हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे और फिर उनकी गिरफ्तारी की गई थी।

Loading

Back
Messenger