Breaking News

Amethi में Smriti के लिए राह इस बार आसान नहीं, जनता में कामकाज के तरीके को लेकर दिखा आक्रोश

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अमेठी पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय लोगों से बातकर क्षेत्र का चुनावी माहौल जानने की कोशिश की है।
एक स्थानीय युवा मतदाता ने कहा कि बीजेपी की सरकार मिली-जुली रही है। कुछ मामलों में वह सफल और कुछ मामलों में असफल रही है। लोगों ने कहा भाजपा ने अपने राम मंदिर, तीन तलाक और धारा 370 को हटाने का फायदा पूरा किया है। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल उठाए। मतदाताओं ने कहा कि सरकार राशन के रूप में फ्री की रेवड़ियां बांट रही है। जो एक गलत परंपरा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि देश पर कर्ज भी लगातार बढ़ता जा रहा है और रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले नीचे की ओर गिरती जा रही है। लोगों ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री मोदी हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बेवजह उठाने लगे हैं। 
उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को लेकर कहा कि सरकार को देश की जनता को राष्ट्र की सुरक्षा का विश्वास जरूर दिलाना चाहिए। युवाओं ने प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि स्मृति ईरानी ने क्षेत्र में निश्चित रूप से विकास किया है। उन्होंने कहा कि 5 साल तक स्मृति ईरानी लगातार क्षेत्र के लोगों के बीच भी रही हैं। एक अन्य मतदाता ने कहा कि स्मृति ईरानी को अपने 5 साल के काम का हिसाब देना होगा। अमेठी को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब डर का माहौल है। लोग खुलकर सरकार का विरोध नहीं कर पाते हैं। 
उन्होंने कहा कि अमेठी की पहचान गांधी परिवार से है क्योंकि गांधी परिवार की वजह से ही क्षेत्र में आयी कंपनियों में स्थानीय लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार मिला है। लेकिन स्मृति ईरानी किसी बड़ी योजना को लेकर अमेठी में लाने में असफल रही हैं। लोगों ने दावा किया कि देश में मीडिया का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र को गिराने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को बेवजह जेल में बंद किया जा रहा है। देश रूस और चीन की तरह एक नेता, एक चुनाव की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
केजरीवाल द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर भी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी कुछ महीने बाद ही राजनीति से रिटायर हो जाएंगे। एक अन्य मतदाता ने कोरोना के समय को लेकर कहा कि मोदी सरकार की वजह से ही हम सब लोग आज जिंदा हैं। दूसरे अन्य व्यक्ति ने कहा कि कांग्रेस ने देश को पोलिया मुक्त बनाया है। उन्होंने कटाक्ष किया कि दुनिया के अन्य जगहों में भी कोरोना आया था लेकिन वहां मोदी सरकार नहीं थी लेकिन लोग अब भी जीवित हैं। लोगों ने कहा कि टेलीविजन के सामने बैठने पर ही बीजेपी का 400 का नारा पूरा होता दिखाई देता है लेकिन टीवी के सामने से हटते ही मोदी मैजिक गायब हो जाता है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के सामने 15 मिनट भी डिबेट नहीं कर सकते हैं। लोगों ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया कि वे राहुल गांधी का नाम लेकर अपनी राजनीति चमका रही है। इसलिए इस बार अमेठी की जनता स्मृति ईरानी को हराकर वापस भेज देगी।

Loading

Back
Messenger