Breaking News

Uttar Pradesh के मथुरा में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत

 मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार पंकज (24), उनकी पत्नी राधिका (20) तथा छोटा भाई आकाश (18) सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
उसने बताया कि वाहन के नंबर से मालिक का पता लगाकर चालक की तलाश की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Loading

Back
Messenger