Breaking News

राजनीतिक दल के तीन लोगों की हत्या, NIA जांच का अनुरोध

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को पत्र लिखकर हाल ही में राजनीतिक दल के तीन लोगों की हुई हत्या के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखकर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में राजनीतिक दल के तीन कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि जुनेजा ने पत्र में उल्लेख किया है कि बस्तर क्षेत्र में माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में हैं, जिसके कारण वह जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से पिछले वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने इस महीने की पांच तारीख को भारतीय जनता पार्टी के आवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम कीहत्या कर दी थी, वहीं नारायणपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नक्सलियों ने बीते शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में हितामेटा गांव निवासी 43 वर्षीय पूर्व सरपंच रामधर आलमी की हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पिछले वर्ष 555 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तथा 46 नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

Loading

Back
Messenger