Breaking News

TMC ने अमित शाह के खिलाफ की शिकायत, जानें क्या लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सरकारी गेस्ट हाउस में रहकर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि हमने राज्य में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट गेस्ट हाउस में रहकर संहिता का उल्लंघन करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें: BSF के डीजी ने दक्षिण बंगाल का किया दौरा, तैयारियों का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से भाजपा अध्यक्ष द्वारा संहिता के दुरुपयोग के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। एक सवाल के जवाब में बंद्योपाध्याय ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी विधानसभा उपचुनाव या 2016 के विधानसभा चुनाव में कोई भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, यह पश्चिम बंगाल है, गुजरात नहीं।

Loading

Back
Messenger