Breaking News

CoWin डेटा लीक वाली रिपोर्ट पर TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दर्ज कराई FIR, कहा- गहरी साजिश चल रही है

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कोविन पोर्टल में संग्रहीत गोपनीय और संवेदनशील डेटा के लीक होने को लेकर मामला दर्ज कराया है। टीएमसी नेता ने दावा करते हुए डेटा उल्लंघन को अभूतपूर्व स्थित बताते हुए कहा कि इसके अकल्पनीय परिणाम हो सकते हैं। कोलकाता के लालबाजार साइबर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में तृणमूल नेता ने कहा कि एक गहरी साजिश चल रही है जिसमें उच्च पदस्थ लोक सेवक, सरकारी अधिकारी और अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने नागरिकों से संबंधित संवेदनशील डेटा लीक हुई है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने CoWin पोर्टल को बताया पूरी तरह सुरक्षित, डाटा लीक की खबरों किया खारिज

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में निजी संस्थाओं को व्यक्तिगत डेटा की चोरी की अनुमति दी गई। टेलीग्राम पर कल के डेटा उल्लंघन के बारे में समाचार केवल इसकी बानगी भर है और इसकी जांच की जानी बाकी है कि इस तरह के डेटा को भारत के भीतर और साथ ही विदेशों में निजी संस्थाओं को कितनी दूर दिया गया। टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि सरकारी संगठनों और उच्च पदस्थ अधिकारियों ने बेईमानी से संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग किया है और/या ऐसी व्यक्तिगत संपत्ति का निपटान किया है जो उन्हें तीसरे पक्ष को सौंपी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Cowin Data Leak: CoWIN जन्म तिथि, पता एकत्र नहीं करता, आधार-पैन जैसा डेटा लीक पर सरकारी सूत्रों का दावा

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कोविन मंच (कोविड टीकाकरण पोर्टल) से व्यक्तिगत डाटा पर कथित सेंध के दावों को खारिज किया था। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं कहूंगा कि कोविन डेटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है। टेलीग्राम बॉट जो सूचना निकाल रहा है वह कोविन डेटाबेस से नहीं ली गई है। 

Loading

Back
Messenger