Breaking News

मेरे साथ TMC के लोगों ने नग्न कर की मारपीट, राज्यपाल से बात करने के बाद कूचबिहार की घटना पर पीड़ुिता ने साझा किया अपना दर्द

कूचबिहार की घटना में पीड़ित महिला ने कहा कि मेरे साथ टीएमसी के लोगों ने मारपीट की है। नग्न कर मेरे साथ मारपीट की गई। मुझे ममता बनर्जी और पुलिस पर भरोसा नहीं है। मैं भाजपा के साथ जुड़ी हुई हूं। राज्यपाल से बात करने के बाद आप न्याय को लेकर कितनी आश्वस्त हैं? इसके जवाब में पीड़ित महिला ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं।

इसे भी पढ़ें: स्पेशल पैकेज देने से पहले कुछ नए मापदंड तय किये जाएं जो सर्वस्वीकार्य हों

चोपड़ा और कूच बिहार में हालिया हिंसा के पीड़ितों पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि पीड़िता ने अकेले रहने की इच्छा जताई। मैं इसका सम्मान करता हूं। जब भी पीड़िता मुझसे मिलना चाहेगी तो मैं वहां जाऊंगा या पीड़िता का राजभवन में या कहीं भी, जहां सुविधाजनक लगे, वह आकर मुझसे मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दीदी का बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित, महिला पिटाई वीडियो पर नड्डा ने घेरा, TMC ने पूछा- क्या मणिपुर गए थे?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार महिला विधायकों ने उत्तर दिनाजपुर जिले में एक युगल पर हमले और कूचबिहार में एक महिला को कथित रूप से प्रताड़ित करने की घटना के विरोध में लगातार दूसरे दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल और तीन अन्य विधायकों ने दोनों घटनाओं में शामिल लोगों को सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया, ताकि लोगों को इस तथ्य से अवगत कराया जा सके कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। 

13 total views , 1 views today

Back
Messenger