Breaking News

आज दिल्ली की सड़के बिहार में लालू यादव के जमाने की सड़कों की याद दिला रही हैं: वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दस साल सड़कों को बर्बाद करने वाले, कोई रखरखाव ना करने वाले चुनाव अधिसूचना से लगभग 10 हफ्ते पहले जाग कर सड़कें गढ्ढा मुक्त करने के दावे कर रहे हैं। यह लोक निर्माण विभाग जिसका काम था सड़कें ठीक रखना वह कभी लम्बे समय तक केजरीवाल सरकार के सबसे भ्रष्ट चेहरे सत्येंद्र जैन की जागिर रहा और फिर उनके लक्ष्मण मनीष सिसोदिया पर तो अब एक साल से केजरीवाल सिसोदिया के इशारे पर चलने वाली मंत्री आतिशी मार्लेना पर रहा जो अब मुख्य मंत्री हैं। सच तो यह है दिल्ली की सड़कों के दिल्ली वालों के चार बड़े दोषी हैं केजरीवाल, जैन, सिसोदिया एवं मार्लेना और आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली वाले इनको पूरी तरह नाकार देंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली कि सड़कों को बर्बाद करने में दिल्ली जल बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के सीवर एवं नालों की सफाई ना करने का भ्रष्टाचार भी दोषी है जिस कारण दिल्ली की सड़कों पर हर वर्ष भारी जलजमाव होता रहा है और सड़की ना सिर्फ खराब हुईं बल्कि खोखली हो कर दिल्ली भर में धंसी भी। आज दिल्ली की सड़के बिहार में लालू यादव के जमाने की सड़कों की याद दिला रही हैं।
सचदेवा ने कहा है कि अब आतिशी मार्लेना एवं उनके मंत्री जितनी मर्जी इंस्पेक्शन नौटंकी कर लें, थोड़ी बहुत सड़कों की लीपा पोती कर लें पर दिल्ली की जनता अब माफ नही करेगी और मार्लेना सरकार को केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता की सज़ा देगी।

Loading

Back
Messenger