Breaking News

पर्यटन से भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी: Gajendra Singh Shekhawat

श्रीनगर । केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। शेखावत ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस क्षेत्र में देशभर में रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब तक हम इसे 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाने में सफल रहे हैं।’’ 
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र की समीक्षा करने यहां आए शेखावत ने कहा, ‘‘पर्यटन देश को पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाने में महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा।’’ मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से समृद्ध होने के कारण यात्रा करने के लिए अपने घरों को छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया अध्याय लिखा गया है और इसने दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदल दिया है। पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जिस गति से विकास किया है, उससे दुनिया अचंभित है और अब वह देश को नए सिरे से जानना चाहती है।’’ शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए नए पर्यटन स्थल विकसित करने के वास्ते राज्यों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Loading

Back
Messenger