तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा, रसम की गर्म कड़ाही में युवक के गिरने से हुई मौत
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2023/05/murder-death_large_1727_144-822x483.webp)
तमिलनाडु में एक बेहद ही दर्दनाक घटना हुई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले की है जहां एक फंकश्न के दौरान एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी की घटना में एक 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जो कि कॉलेज का एक छात्र था।
दरअसल एक कॉलेज का छात्र पार्ट टाइम जॉब कैटरिंग की कंपनी में करता था। इस दौरान बीते सप्ताह युवक एक शादी के समारोह में मेहमानों को खाना परोस रहा था। इसी दौरान वो गलती से गर्म रसम के कड़ाही में गिर गया। उसके जलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि घटना उस समय हुई जब वो शादी में आए मेहमानों को खाना परोस रहा था। इस घटना के बाद पूरी शादी के कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। गर्म रसम में गिरने वो युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके बाद उसे तत्काल रूप से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ता। इसके बाद युवक की 30 अप्रैल को मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवकी की मौत के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Post navigation
Posted in: