Breaking News

औपनिवेशिक दौर के VIP कल्चर का नजारा, रेलवे बोर्ड के सदस्य के लिए बदल दिया ट्रेन का प्लेटफॉर्म, लोगों को भागकर पकड़नी पड़ी गाड़ी

कम्युनिस्ट नेता और मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन ने चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर पांडियन एक्सप्रेस के लिए प्लेटफॉर्म को बदलकर सैकड़ों यात्रियों को असुविधा पहुंचाने के लिए दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों की आलोचना की है। टर्मिनल, दक्षिणी रेलवे ने कहा है कि उसने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: World Cup Final देखने भारी संख्या में अहमदाबाद जा रहे लोग, Flight Ticket की कीमत हुई 50000 के पार, भारतीय रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की घोषणा

चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर वीआईपी संस्कृति का आरोप
मदुरै के सांसद ने आरोप लगाया था कि चेन्नई एग्मोर रेलवे स्टेशन पर ‘वीआईपी संस्कृति’ का पालन किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने कथित तौर पर चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर एक हजार से अधिक यात्रियों को सीढ़ियाँ चढ़ने या एस्केलेटर का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: ग्लोबल साउथ समिट में पीएम मोदी ने इजरायल-हमास संकट से निपटने के लिए बातचीत, कूटनीति और संयम का किया आह्वान

मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन ने दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक को लिखा कि मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि पांडियन एक्सप्रेस को प्लेटफार्म चार पर न खड़ा करना परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण नहीं था, बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर रेलवे बोर्ड का सदस्य को बिना किसी कठिनाई के रामेश्वरम जाने वाली विशेष ट्रेन में चढ़ने की सुविधा प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया था। उनकी विशेष ट्रेन पांडियन एक्सप्रेस के एक घंटे बाद रवाना होने वाली थी। इसे प्लेटफार्म चार पर रखा गया था। इस वजह से एक हजार यात्रियों को एस्केलेटर और सीढि़यों पर चढ़कर परेशानी उठानी पड़ी। मैं इस कठिन परीक्षा का गवाह हूं। 

Loading

Back
Messenger