कोलकाता। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक नया जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: सीबीआई के कहने पर तो नहीं चलूंगा, सिसोदिया ने HC में कहा- शराब घोटाले में सबको छोड़ा, फिर मैं क्यों जेल में हूं?
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘तृणमूले नव-ज्वार’ (तृणमूल में नयी लहर) नामक यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा और दो महीने चलेगा।’’
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लोग पंचायत चुनावों के लिए तृणमूल उम्मीदवारों के बारे में फैसला करेंगे।