Breaking News

Tripura माकपा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होने पर मबशर अली को ‘‘गद्दार’’ करार दिया

अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए पार्टी विधायक मबशर अली को सोमवार को ‘गद्दार’ करार दिया।
माकपा के वरिष्ठ नेता पबित्र कार ने कहा कि अली एक ‘गद्दार’ हैं, जिन्होंने महज एक टिकट के लिए पार्टी को धोखा दिया और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। कैलाशहर विधानसभा क्षेत्र से माकपा विधायक अली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक के साथ 27 जनवरी को दिल्ली में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: G20 : पुडुचेरी में ‘साइंस-20’ की दो दिवसीय बैठक आज से

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को होने हैं। अली को कैलाशहर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा से टिकट दिया गया है।
माकपा के टिकट पर 2018 का त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीतने वाले अली को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था क्योंकि कांग्रेस के साथ ‘‘सीट समायोजन’’ के तहत उनका निर्वाचन क्षेत्र कांग्रेस को दे दिया गया था।
पार्टी की राज्य समिति के सदस्य कार ने सोमवार को पीटीआई-से कहा, ‘‘हमने मबशर अली से बात की और उन्हें बताया कि उनकी सीट कांग्रेस उम्मीदवार (बिरजीत सिन्हा) को क्यों दी गई।’’
कार ने कहा कि कांग्रेस के साथ जाने का फैसला पार्टी के पोलित ब्यूरो और राज्य समिति ने देश में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है।

Loading

Back
Messenger