Breaking News

Bahraich में तालाब में नहाने गए दो लड़कों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रिश्ते में चाचा-भतीजा लगने वाले दो बालकों की तालाब में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकेरवा के मजरा नत्थूपुर निवासी आयुष वर्मा (14) और प्रतीक वर्मा (13) गर्मी अधिक होने के चलते शनिवार शाम करीब पांच बजे रमकुंडा तालाब में स्नान करने गए थे।

पुलिस ने बताया कि स्नान करते समय दोनों किशोर डूब गए। शोर होने पर गांव के गोताखोरों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों किशोर आपस में रिश्तेदार थे।
पुलिस के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

9 total views , 1 views today

Back
Messenger