Breaking News

जयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय Sanskrit Film Festival शनिवार से आयोजित होगा

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय माघ महोत्सव के तहत जयपुर के जैम सिनेमा में 18 और 19 फरवरी को राष्ट्रीय संस्कृत फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ सरोज कोचर ने बताया कि 18 फरवरी को महा शिवरात्रि के मौके पर आदि गुरु शंकराचार्य पर चालीस साल पहले बनी दुनिया की पहली संस्कृत फिल्म और 19 फरवरी को दुनिया की पहली संस्कृत की साइंस फिल्म ‘यानम’ की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। यानम फिल्म मंगल अभियान पर आधारित है।

उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्व विद्यालय तथा राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है।
कोचर ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा 18 फरवरी को फिल्म भगवदज्जुकम की स्क्रीनिंग के साथ ‘संस्कृत सिनेमा अतीत से वर्तमान तक’ विषय पर टॉक शो का आयोजन भी किया जाएगा।
संस्कृत फिल्म समारोह का उद्घाटन 18 फरवरी को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रीमहेश जोशी जन स्वास्थ्य करेंगे।19 फरवरी को संस्कृत सिनेमा, भविष्य के साथ संवाद विषय पर टॉक शो और संस्कृत फिल्म ‘शकुंतलम्’ की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

Loading

Back
Messenger