Breaking News

एअर इंडिया के चालक दल के सदस्य की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 में स्थित एक जिम के बाहर एअर इंडिया के चालक दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या के संबंध में पुलिस ने शनिवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान सूरज मान (32) के तौर पर की गई है जो एअर इंडिया में कार्यरत थे।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान और उसके भाई ने गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या की साजिश रची थी। कपिल के जेल जाने के बाद से उसका भाई गिरोह को संचालित कर रहा है। इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरज मान तथा मनु है। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस तथा हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस घटना में करीब छह बदमाश शामिल थे। यह हत्या आपसी गैंगवार के कारण हुई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक सूरज मान के चचेरे भाई ने धीरज मान, संजीत, शक्तिमान तथा उनके कुछ साथियों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मनु आरोपी शक्तिमान का भाई है।

डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित लोटस सोसाइटी निवासी सूरज मान थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम में व्यायाम करने के बाद अपनी कार में बैठ रहे थे कि तभी एक मोटरसाइकिल से तीन बदमाश और दूसरी मोटरसाइकिल से दो बदमाश आए और उन्होंने सामने से नौ गोलियां चलाईं जिनमें से पांच गोली सूरज मान को लगीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूरज मान मूलरूप से दिल्ली के शाहबाद डेयरी का रहने वाला था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसकी चार साल की एक बेटी भी है। उसका भाई दिल्ली का गैंगस्टर है जो फिलहाल हत्या के एक मामले में जेल में है।

12 total views , 1 views today

Back
Messenger