Breaking News

उप्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कालूपुर बढ़िया गांव के निकट शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी


पुलिस ने बताया कि जामो के कालूपुर बढ़िया के निकट दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें अजय कुमार (40) और मदन (40) निवासी गांव कटेहटी प्रतापगढ की मौके पर मौत हो गई
इसने बताया कि हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को जिला चिकित्सालय गौरीगंज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में दोनों मोटरसाइकिल के चालक शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

Loading

Back
Messenger