Breaking News

Chhattisgarh : आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत, एक ग्रामीण घायल

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो ग्रामीणों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटघोरा थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भुवनेश्वर सिंह (42) और बसंती कंवर (40) की मौत हो गई तथा मनबोध सिंह (42) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कर्रा गांव में तीनों ग्रामीण दोपहर अपने खेत में काम करने गए थे और शाम में अचानक तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, उसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तथा शवों और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल ग्रामीण को कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

46 total views , 1 views today

Back
Messenger