Breaking News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में रविवार को दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जांगला के निकट जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे आईईडी विस्फोट तब हुआ जब जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस थाने के जवान अपराधियों की तलाश में अभियान चला रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कुटरू थाने के कांस्टेबल गजेंद्र साहा और रामसू मज्जी आईईडी विस्फोट में घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।’’
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

Loading

Back
Messenger