Breaking News

वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

बलिया। जिले में नगरा कस्बे के समीप एक वाहन (पिकअप वैन) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे के समीप नगरा- बिल्थरा सड़क मार्ग पर बुधवार को अपराह्न में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। 
इस दुर्घटना में संतोष कुमार (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार (25) की देर रात उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Loading

Back
Messenger