गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना 14 दिसंबर को जेवर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ के पास की है और मृतकों की पहचान हर्ष और सचिन के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष और सचिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेवर से टप्पल जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।