Breaking News

एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

सुलतानपुर जिले में आम्बेडकर नगर के महरूआ थानाक्षेत्र में बलईपुर के पास मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों की किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दोस्तपुर थानाक्षेत्र में बिसनागरपुर भटपुरा के रौशन लाल निषाद (40) की बेटी माधुरी की तीन मार्च को शादी है, इसलिए वह शादी का कार्ड बांटने रविवार शाम आंम्बेडकर नगर गया। उसके साथ में पड़ोसी शिव प्रसाद निषाद (33) भी था।

शाम करीब पांच बजे दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी बलईपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
स्थानीय लोग दोनों को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने जयसिंहपुर पुलिस को घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी (दोस्तपुर) पण्डित त्रिपाठी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है तथाविधिक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Back
Messenger