Breaking News

Maharashtra Vidhan Parishad चुनाव में खुला उद्धव गुट का खाता, मिलिंद नार्वेकर को मिली जीत

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के मिलिंद नार्वेकर जीत गए हैं और शेकाप के जयंत पाटिल हार गए हैं। महाविकास अघाड़ी के 64 वोटों पर गौर करें तो पांच वोट बंटे हैं। माविया के साथ रहे दो विधायकों शंकरराव गडाख और विनोद निकोले के वोट गिने जाएंगे। मावि के कुल 7 वोट बंटने की बात सामने आयी है। शेकाप के जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे मेरे 12 वोट मिले हैं और कांग्रेस के कुछ वोट बंट गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Vidhan Parishad election: बीजेपी के 5, शिंदे-पवार की पार्टी से 2 प्रत्याशी जीते, कांग्रेस के कई MLA ने की क्रॉस वोटिंग

महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सभी 9 उम्मीदवार चुने गए। हम बहुत खुश हैं। एमवीए का अहंकार खत्म हो गया है। एमएलसी चुनाव पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि ‘पांच विधायकों ने हमें समर्थन दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। जब चुनाव होते हैं तो आरोप लगते हैं लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोचता। महायुति को विधानसभा में भी ऐसी सफलता मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मैंने पार्टी नहीं बदली, मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप कभी साबित नहीं हुए : Ajit Pawar

विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन में घटक दल अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर दोनों प्रथम वरीयता के वोटों से जीते।  

Loading

Back
Messenger