Breaking News

Sohoor Assembly Seat: यहां समझिए सोहोर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, जानिए पिछली बार किसको मिली थी जीत

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का चुनाव शुरू होने जा रहा है। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तीसरे चरण में मतदान में कराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण की वोटिंग 01 अक्तूबर को कराई जाएगी। वहीं 08 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। साल 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
साल 2014 के परिणाम
आपको बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अब्दुल राशिद डार ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में यहां पर कुल 1,03,782 वोट पड़े थे। अब्दुल राशिद डार ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वहीं JKPDP के उम्मीदवार नाजिर अहमद 5,674 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। इसके साथ ही बीएटी के इरशाद रसूल कार को 5,321 वोट, मोहम्मद अशरफ गनी को 4077, मोहम्मद रमजान बाबा को 1566 वोट मिले थे।

इसे भी पढ़ें: Kathua Assembly Seat: क्या कठुआ में फिर से खिलेगा ‘कमल’ या कांग्रेस बदल देगी सियासी समीकरण

तीसरे चरण में होगी वोटिंग
सोपोर विधानसभा सीट में तीसरे चरण का मतदान होना है। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44.46 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 42.62 लाख है। राज्य में युवा मतदाताओं की संख्या 20.07 लाख है। जम्मू-कश्मीर में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 03.71 लाख है।

Loading

Back
Messenger