Breaking News

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने राउरकेला में हैजे से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मांगी मदद

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के राउरकेला में हैजे के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी। राउरकेला में बीते एक सप्ताह में हैजे के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान हैजे से शहर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
प्रधान ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘राउरकेला में हैजे का गंभीर प्रकोप और इससे लोगों की सेहत पर संभावित खतरा चिंताजनक है…।’’

शिक्षा मंत्री ने कहा, राउरकेला और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैं प्रकोप को नियंत्रण में लाने और इसपर कदम उठाने के लिए राउरकेला तथा ओडिशा के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सहायता प्रदान करने में आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करता हूं।

अधिकारियों के अनुसार मरीजों को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच), इस्पात जनरल अस्पताल, सुंदरगढ़ के मेडिकल कॉलेज और शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले दिन में ओडिशा की स्वास्थ्य सचिव शालिनी पंडित और आवास एवं शहरी विकास सचिव जी. मथिवथानन ने अस्पतालों का दौरा किया था।
पंडित ने कहा कि अब मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है और स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, इसे लेकर जागरुकता उपाय किए गए हैं।

Loading

Back
Messenger