केंद्रीय मंत्री Suresh Gopi ने केरल में पूर्व शासक की प्रतिमा स्थापित करने की इच्छा जताई
त्रिशूर(केरल) । केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने त्रिशूर शहर के संस्थापक के तौर पर सम्मान देने के लिए पूर्व राजा शक्थन थंपुरन की आदमकद प्रतिमा लगवाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह नगर निकाय के अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। शहर के शक्ति नगर में स्थित थंपुरन की प्रसिद्ध प्रतिमा इस वर्ष जून में केएसआरटीसी की बस से टकराने के बाद ढह गई थी। गोपी ने कहा कि सांसद निधि में प्रतिमा के निर्माण के लिए धन खर्च करने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन वह त्रिशूर के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इसका खर्च वहन करने के लिए तैयार हैं।
अभिनय जगत से राजनीति में आए गोपी ने इस साल हुए आम चुनाव में त्रिशूर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रतिमा ढहने के तुरंत बाद शहर के महापौर एम के वर्गीस को फोन किया था और नयी प्रतिमा बनवाने की अपनी इच्छा से उन्हें अवगत कराया था। गोपी ने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि मैं शक्थन थंपुरन की आदमकद कांस्य प्रतिमा बनवाने के लिए तैयार हूं…उन्हें (निगम को) अपना निर्णय बताने दीजिए।’’ उन्होंने कहा कि आदमकद कांस्य प्रतिमा बनाने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा। कोचीन के महाराजा सक्थन थंपुरन (1790-1805) ने राज्य के प्रतिष्ठित मंदिर उत्सव ‘‘त्रिशूर पूरम’’ को राज्य के लोगों को एकजुट करने के इरादे से आयोजित करने की शुरुआत की थी।
Post navigation
Posted in: