बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक वैगन-आर कार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
सिविल लाइंस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव बिश्नोई ने रविवार को बताया कि शनिवार को देर रात लगभग एक बजे एक वैगन-आर कार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर दहेमी गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
इसे भी पढ़ें: Telangana के मुख्यमंत्री केसीआर सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
बिश्नोई के मुताबिक, इस हादसे में सूरजश्री (50), शशि यादव (25), हर्ष (10) और अरणव (छह) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतल, जितेंद्र आरू (2) गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएचओ ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार लोग अर्सिस बर्खिन गांव के रहने वाले हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार से अपने घर घट लौट रहे थे।