Breaking News

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी ने सीबीएसई की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आने के बाद परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
मुख्‍यमंत्री योगी ने शुक्रवार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई।
उन्होंने कहा, यह सफलता आप सभी की प्रतिभा, लगनशीलता एवं कठिन परिश्रम की परिचायक है।

इसे भी पढ़ें: आरसीपी का भाजपा में शामिल होना साबित करता है कि वह उनके एजेंट थे : जदयू

आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जिसमें 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 रहा है, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.27 रहा।
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए और 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है। 12वीं कक्षा में लड़कों के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।

Loading

Back
Messenger