Breaking News

यूपी निकाय चुनावः कैंपेन सॉन्ग को लेकर बीजेपी-सपा आमने-सामने

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। वैसे तो दोनों ही दलों के कैंपेन सॉन्ग में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो। बीजेपी ने अपने कैंपेन सॉन्ग में समाजवादी सरकार के समय के अपराध और दंगों को हाईलाइट किया है। दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसका किस दल को कितना फायदा होगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन माहौल तो गरमाया ही हुआ है। यूपी में निकाय चुनाव 4 और 11 मई को होने हैं और 13 मई को नतीजे आएंगे।

दरअसल, बीजेपी जहां अपने कैंपेन सॉन्ग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के खिलाफ अभियान को लोगों के बीच रखना चाहती है तो वहीं अतीक अहमद और अंसारी के सपा कनेक्शन को नए सिरे से लोगों के बीच ताजा करना चाहती है। उधर, समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी के कैंपेन के उत्तर में निकाय अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है। सपा के अधिकृत ट्विटर हैंडल की तरफ से कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है। सपा की तरफ से “जो जनता को सताएं है, हम उनको हटाएंगे” कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है।

इससे पहले यूपी भाजपा की तरफ से भी अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया था। भाजपा की तरफ से जारी कैंपेन सांग में ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है। इस कैंपेन सॉन्ग में अखिलेश यादव और सपा के ऊपर जमकर निशाना साधा गया था तो वहीं सपा के कैंपेन सॉन्ग में भाजपा सरकार को निशाने पर लिया गया है। सपा के कैंपेन सॉन्ग के बोल है, “जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे। यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे।” गाने में भाजपा सरकार पर दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की बात कही गई है। गाने में पीएम मोदी और सीएम योगी को यूपी से हटाने की बात कही गई है। इस गाने की वीडियो में लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर थार चढ़ाने वाली घटना को भी दिखाया गया है तो वहीं कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां-बेटी की मौत को भी दिखाया गया है।

भाजपा ने ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ कैंपेन सॉन्ग की थीम सपा द्वारा विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किए गए गाने से ली है। सपा की तरफ से 2022 विधानसभा चुनावों में “जनता पुकारती है अखिलेश आइए” नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी किया था। इसपर अब भाजपा ने “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए” जारी कर दिया। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी 2022 विधानसभा चुनावों में भाजपा के समर्थन में गाए गए प्रसिद्ध सॉन्ग “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएगे” पर अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया था। सपा ने अब निकाय चुनाव को लेकर “जो जनता को सताएं हैं हम उनको हटाएंगे” नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है। 

Loading

Back
Messenger