Breaking News

Mumbai में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में हैं। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम है। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया। इसके साथ ही योगी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो। उन्होंने कहा कि हमने 1.5 लाख से अधिक भर्तियां की। भर्तियों की प्रक्रिया इतनी पारदर्शी थी कि किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं मिला। 
 

इसे भी पढ़ें: OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का CM योगी ने किाय स्वागत, जानें ट्वीट कर क्या कहा

 
योगी ने आगे कहा कि मैं सोचता था कि आज़मगढ़ में हवाई अड्डा बनेगा? आज़मगढ़ के नाम से लोग डरते थे, उनको मुंबई, धर्मशाला में कहीं कमरा नहीं मिलता था। उन्होंने दावा किया कि आज वहां हवाई अड्डा, विश्विद्यालय बन रहा है। हम 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दे रहे हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं। 5 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक देश के अलग-अलग 9 बड़े शहरों में इसका आयोजन होने जा रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका, कनाडा के निवेशकों ने Yogi government के साथ किए 19,265 करोड़ रुपये के समझौते

 
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत मुंबई से हो रही है। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक 4 और 5 जनवरी को योगी आदित्यनाथ देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही साथ उद्योग समूह के प्रतिनिधियों के साथ उनकी एक बैठक भी है। वह सभी से उत्तर प्रदेश में निवेश की अपील भी करेंगे। खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म जगत के कलाकारों और निर्माताओं से भी मुलाकात करेंगे। यूपी में जो फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है उस पर विस्तृत चर्चा होगी।

Loading

Back
Messenger