Breaking News

Mahakumbh में एक नाविक ने कमाये 30 करोड़ रुपए, UP की अर्थव्यवस्था को प्रयागराज मेले से मिला साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का फायदा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में जहां एक ओर करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं दूसरी ओर हजारों लोगों ने तमाम तरह की सेवाएं देकर करोड़ों रुपए कमाये। प्रयागराज में एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ में आने वाले लोगों को रोजाना संगम में स्नान करा कर 30 करोड़ रुपए कमाये हैं। उनकी सफलता की कहानी हर किसी की जबान पर है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका जिक्र विधानसभा और विधान परिषद में किया है।

इसे भी पढ़ें: ‘महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई’, योगी बोले- सपा को राम-कृष्ण पर विश्वास नहीं

हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विरासत को विकास से जोड़ने’ के मंत्र की सराहना की और बताया कि काशी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे तीर्थस्थलों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। मुख्यमंत्री ने एक नाविक परिवार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके पास 130 नौकाओं का बेड़ा था, जिससे उन्होंने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 30 करोड़ रुपये की कमाई की। सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ में हर तबके ने अच्छी आमदनी की। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान मिलेगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम बताते हुए कहा कि यूपी देश की आत्मा है और पूरी दुनिया ने महाकुम्भ के महा चमत्कार को देखा है।

Loading

Back
Messenger