Breaking News

UP Government युवाओं को देगी रोजगार, 1 करोड़ छात्रों को नौकरी देने की शुरू हुई तैयारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने फैसला किया है की आने वाले चार सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ ने ये अहम ऐलान तीर्थंकर महावीर युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में किया है, जिसके बाद राज्य के युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है।
 
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब राज्य के किसी भी युवा को अपनी पहचान छिपाने की जरुरत नहीं होगी। राज्य में अब बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ है, जिसके कारण औद्योगिक निवेश के द्वार खुले है। इन्वेस्टर समिट के कारण अब राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि छह साल पहले तक राज्य में हालात बहुत अलग थे। वहीं अगले चार वर्षों में अब युवाओं को एक करोड़ नौकरियां दी जाएगी।

Loading

Back
Messenger