Breaking News

UP Vidhan Sabha Budget Session की हंगामेदार शुरुआत, सत्र के पहले दिन ही CM Yogi और Akhilesh Yadav ने दे दिये बड़े संकेत

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया और पहले ही दिन जिस तरह के राजनीतिक तेवर सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से दिखे उससे साफ हो गया है कि यह सत्र भी हंगामेदार रहेगा। सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार की कुशल एवं प्रभावी नीतियों की मदद से राज्य में लगभग छह करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि राम मन्दिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा है। राज्यपाल ने कहा कि इसी प्रकार प्रयागराज महाकुम्भ-2025 वैश्विक स्तर पर नवीन कीर्तिमान गढ़ने वाला होगा। राज्यपाल ने कहा कि बिना भेदभाव गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन तथा ईमानदार व संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
राज्यपाल ने कहा, “सुशासन मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को अपनाते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे प्रयास हर जरूरतमन्द और वंचित तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने में उपयोगी सिद्ध हुए हैं। आज सामान्य नागरिक भी ‘ईज आफ लिविंग’ का अनुभव करा रहा है । कुशल और प्रभावी नीतियों के साथ उत्तर प्रदेश में लगभग छह करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है।’ राज्यपाल ने आगे कहा, “सुशासन के संकल्प के साथ मेरी सरकार ने प्रदेश में शांति और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मॉडल के रूप में देश और दुनिया के सामने है। प्रदेश सरकार की सही नीति, साफ नियत और सफल क्रियान्वयन की पुष्टि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े भी करते हैं।”
पटेल ने कहा, “एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 की तुलना में वर्ष 2023 में विभिन्न अपराध श्रेणियों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। डकैती के मामलों में 87 प्रतिशत, लूट में लगभग 76 प्रतिशत, हत्या में 43 प्रतिशत,बलवा में 65 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में लगभग 73 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामलों में लगभग 46 प्रतिशत की कमी आयी हैं । एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नंबर एक है।” राज्यपाल ने कहा, ‘फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश विदेश के निवेशकों की ओर से अब तक 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। ये निवेश प्रस्ताव सभी सेक्टरों तथा प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में प्राप्त हुए हैं । इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 1.10 करोड़ लोगों के लिए रोजगार मिलेगा।’ उन्होंने कहा, “अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण से फिलहाल प्रदेश में चालू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या चार हो गई है। नोएडा के जेवर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाला है। इससे उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्य बन जायेगा।” पटेल ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है, इसके तहत 10 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र की शुरुआत के अवसर पर सभी विपक्षी सदस्यों से दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सदन में सकारात्मक चर्चा की अपील की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ”अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सकुशल संपन्न होने की आप सभी को ह्रदय से बधाई देता हूं और आज से प्रारंभ हो रहे वर्ष 2024 के उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र में सभी माननीय सदस्यों का ह्रदय से स्वागत करता हूं। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा।’’ उन्होंने कहा कि अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सत्र है तो वर्ष 2024-25 का बजट भी प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय और व्यय को लेकर सदन में चर्चा होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दलीय नेताओं की बैठक में बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार विधानमंडल की कार्रवाई का हिस्सा बनने वाले हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और उससे संबंधित जो तथ्यपरक और सही जानकारी होगी उसको सदन के समक्ष रखने और माननीय सदस्यों को अवगत कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है। विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है, उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं… PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं।

Loading

Back
Messenger