Breaking News

उप्र: राजभवन के निकट महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

उत्तर प्रदेश में राजभवन के निकट साढ़े चार महीने की गर्भवती महिला ने रविवार को सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। भ्रूण को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी दी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस घटना की पुष्टि की। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी पाठक के पास है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, मैंने घटना का संज्ञान लिया है और मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं। प्रधान सचिव ने मुझे बताया है कि यह परिवार रिक्शे से जा रहा था और यह घटना राजभवन के गेट नंबर 13 के पास हुई।

भ्रूण को वीरांगना झलकारी बाई महिला एवं बाल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे लखनऊ के बैंकुंठधाम में दफना दिया गया।
अस्पताल के प्रसव कक्ष में तैनात डॉक्टर ने पीटीआई-से कहा कि घटना के बाद रूपा सोनी नामक महिला की दोपहर करीब 12:30 बजे जांच की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले दिन में दर्द महसूस होने के बाद वह लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदर अस्पताल गई थी, जहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। वह घर चली गई लेकिन उसे आराम नहीं मिला।’’
डॉक्टर ने कहा, ‘‘वह यहां आ रही थी, और रास्ते में ही राजभवन के बाहर उसने बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया।’’
पाठक ने कहा, ‘‘महिला ने अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मांगी और रिक्शे से जाने का फैसला किया, लेकिन राजभवन के निकट से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस की मांग की तो यह 25 मिनट में पहुंच गई।’’
हालांकि, इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यह घटना हुई।

अखिलेश ने सड़क पर महिला के प्रसव का वीडियो साझा करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया किया, एक तो उप्र की राजधानी लखनऊ, उस पर राजभवन के सामने… फिर भी एम्बुलेंस के न पहुंचने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी इस पर कुछ बोलना चाहेंगे या कहेंगे ‘हमारी भाजपाई राजनीति के लिए बुलडोजर ज़रूरी है, जनता के लिए एम्बुलेंस नहीं।’’
सपा प्रमुख से पहले सपा महासचिव शिवपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘‘सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राजभवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है।

5 total views , 1 views today

Back
Messenger