Breaking News

उप्र : कौशांबी में जमीन विवाद को लेकर महिला को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदीपन घाट क्षेत्र के गनसरी गांव में जमीनी विवाद के चलतेगांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात एक महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (चायल) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गनसरी गांव निवासी श्रीमती (35) बीती रात घर में सो रही थी। तभी इसी गांव का अहमद, उसका बेटा शहबाज और उसके अन्य साथी श्रीमती के घर में घुस गए और अहमद ने तमंचे से श्रीमती पर गोली चला दी। गोली श्रीमती के पैर में लगी।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीमती को इलाज के लिए जिला अस्पताल कौशांबी भेजा जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अहमद और शिवकरन पासी के बीच गंगा कछार की 50 बीघा जमीन का काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में 26 नवंबर 2024 को मोहम्मद वैश अहमद के चचेरे भाई गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शिवकरन एवं चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि घायल महिला श्रीमती का पति शिवकरन तथा अन्य चार आरोपी फिलहाल जिला जेल कौशांबी में निरुद्ध हैं।
तिवारी ने बताया कि इस मामले में घायल महिला के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

6 total views , 1 views today

Back
Messenger