Breaking News

उप्र : फतेहपुर में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात चाकू से हमलाकर एक पत्रकार की हत्या कर दी गयी, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया, उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर केअस्पताल में सैनी की मृत्यु हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है।
एएसपी ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर सात नामजद और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः इसी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger