Breaking News

महाराष्ट्र विधान परिषद में हस्तियों के ‘अपमान’ के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

महाराष्ट्र विधान परिषद मेंराज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मंत्री चंद्रकांत पाटिल और कुछ अन्य नेताओं द्वारा हाल में की गई कथित विवादित टिप्पणियों के मुद्दे पर मंगलवार को हंगामा देखने को मिला।हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
विधान परिषद में चर्चा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे ने कोश्यारी की छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर, कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा समाज सुधारक भीम राव आम्बेडकर और ज्योतिबाफुलेको लेकर और अन्य नेताओं की कथित टिप्पणियों पर आपत्ति जताई।

इसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिपप्णी का संदर्भ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे आश्चर्य है कि दानवे और अनिल परब जैसे शिवसेना नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ शब्द नहीं बोला, जिन्होंने सावरकर का कथित अपमान किया। क्यों नहीं शिवसेना की ओर से किसी ने गांधी के शब्दों की निंदा की?’’
फडणवीस के बयान से नाराज कांग्रेस के विधान पार्षदों (एमएलसी) ने उप सभापति नीलम गोरहेसे हस्तक्षेप करने की मांग की, लेकिन उन्होंने फडणवीस को रोकने से इनकार कर दिया।

फडणवीस ने कहा, ‘‘ मैं किसी अपमानजनक और मानहानि करने वाली टिप्पणी के खिलाफ हूं, लेकिन चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आप सावरकर को भारत रत्न नहीं दें, लेकिन कम से कम उनका अपमान बंद करें।’’
सदन में हंगामा होने पर गोरहे ने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Loading

Back
Messenger