कांग्रेस की मणिपुर इकाई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के विवादित ‘एक्स’ पोस्ट के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का बुधवार को आग्रह किया।
चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में क्षेत्रीय स्वायत्तता की वकालत थी। हालांकि, इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था।
खरगे को भेजे पत्र में मणिपुर कांग्रेस के नेताओं ने कहा, “हम मणिपुर संकट को लेकर चिदंबरम के ‘एक्स’ पोस्ट की सामग्री की सर्वसम्मति से निंदा करते हैं।”
पत्र में कांग्रेस नेताओं ने जातीय हिंसा से प्रभावित इस पूर्वोत्तर राज्य की एकता और अखंडता के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और खरगे से चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।