उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात सरकारी चिकित्सकों की चिकित्सा शिक्षा जारी रखने और क्षमता निर्माण के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रहा है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेनशर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम, डॉक्टर्स के नाम नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक हर शुक्रवार शाम छह बजे डेमो-कम-पीपीटी प्रस्तुतियां देते हैं।
सेनशर्मा ने पीटीआई- से कहा, इसपर सैकड़ों चिकित्सक उनसे लाइव जुड़ते हैं। वहीं कई और लोग बाद में इसका एपिसोड देखते हैं।
पहले ही 15 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और हजारों चिकित्सक उन्हें देख चुके हैं। विषयों का चयन सावधानी से किया गया है ताकि ज्ञान की कमी को दूर किया जा सके।
सेनशर्मा ने कहा, इसका उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी की पहुंच और शक्ति का लाभ उठाकर प्रदेश के शहरों में कार्यरत चिकित्सकों की कुशलता और प्रेरणा को बढ़ाना है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुधार हो सके।