Breaking News

Uttar Pradesh: पीलीभीत में दो ट्रक की टक्कर में चालक की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में पूरनपुर-असम राजमार्ग पर दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पूरनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार देर रात पूरनपुर-असम राजमार्ग पर स्थित सकरिया गांव के पास दो ट्रक की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि एक सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृत चालक की पहचान पंजाब के गुरसेवक (48) के रूप में हुई है जबकि घायल सहायक जगदीश सिंह हैं।
पुलिस ने सहायक को बमुश्किल ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। मृत चालक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Back
Messenger