Breaking News

Uttar Pradesh : सहारनपुर में कार के पेड़ से टकराने से एक बच्चे सहित चार की मौत

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) । सहारनपुर जिले में पेड़ से एक कार के टकरा जाने से एक बच्चे समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाने के अमानतगढ गांव का बिलाल अपनी बहन के घर की दावत में शामिल होने के लिए देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के माहेश्वरी आया था। बिलाल की बहन की रविवार को शादी हुई थी और आज सोमवार को वलीमा की दावत थी। 
जैन ने बताया कि दावत में शामिल होने के बाद बिलाल परिजनों के साथ वापस लौट रहा था तभी फतेहपुर कलसिया मार्ग पर माण्डुवाला गांव के पास उसकी कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में नईम (25 वर्ष), उसका पुत्र आशु (8), अरहान (18) तथा आरिफ (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिलाल और आलिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जैन ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Back
Messenger