मथुरा जनपद के वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी के मंदिर से बृहस्पतिवार को दर्शन कर कार से वापस दिल्ली लौट रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
जैंत थाना प्रभारी अजय वर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मोतीनगर निवासी और पेशे से सीए विशाल त्यागी कार चला रहे थे।
वृन्दावन से जैसे ही उनकी कार अल्हैपुर कट से होते हुए राजमार्ग की दिल्ली वाली लेन पर पहुंची, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे ड्राइवर साइड में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि कार में विशाल के दोस्त दीपक के पिता ज्ञानचंद अगली सीट पर बैठे थे।
वहीं विशाल की पत्नी प्रीति (26), उसकी चार महीने की बच्ची दिविशा, विशाल का दोस्त दीपक कनौजिया (32) और दीपक की मां स्नेहलता कार की पिछली सीट पर बैठे थे।
वर्मा ने बताया कि विशाल और ज्ञानचंद ने सीट बेल्ट पहन रखा था जिसकी वजह से सेफ्टी बैग खुल गया और वे दोनों बच गए। हालांकि पिछली सीट पर बैठे लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।