नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 में स्थित एक गेस्ट हाउस में महिला मित्र के साथ गए युवक के साथ कथित रूप से मारपीट कर उससे 3.50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में पुलिस के एक कथित कांस्टेबल और गेस्ट हाउस के संचालक तथा युवक के साथ वहां पहुंची युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि युवती, गेस्ट हाउस के मालिक और कथित पुलिसकर्मी के गिरोह में शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पानी पीने पर दलित छात्र का कथित उत्पीड़न, प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उन्होंने बताया कि उन पर युवक का मोबाइल और 20 हजार रुपये छीनने तथा मोबाइल के जरिये युवक से एक लाख रुपये अपने खाते में हस्तांरित कराने का आरोप है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि युवती की पहचान तनुजा और गेस्ट हाउस संचालक की पहचान संतोष कुमार सिंह के तौर पर की गयी है।
उन्होंने बताया कि संभावना है कि जो व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर वहां पर पहुंचा था वह फर्जी है और उसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस गेस्ट हाउस की सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस विधि, बैंक से जानकारी हासिल कर इस मामले की जांच कर रही है
पीड़ित का आरोप है कि युवती उनलोगों के साथ मिली हुयी थी।